Uncategorized

विश्व पर्यावरण दिवस पर एचआरडीए और प्रैस क्लब ने की ऑक्सीजन लेन की शुरूआत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रैस क्लब ने हरिद्वार विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर एक अनूठी पहल करते हुए शहर के बीच में नहर पटरी पर करीब 2 किलोमीटर की ऑक्सीजन लेन की शुरुआत की है। सिंहद्वार से गुरुकुल नहर पटरी पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत के साथ प्रैस क्लब के अध्यक्ष महामंत्री सहित कई सदस्यों ने ऑक्सीजन देने वाले पीपल, बरगद, नीम और आंवले के पौधों का रोपण किया। इसी के साथ प्राधिकरण ने शहरी पोषण वाटिका नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए घरों में गमलों में उगाए जा सकने वाले सब्जियों के पौधों के बीज का वितरण भी शुरू किया। शहरी क्षेत्रों में लगातार बिगड़ते पर्यावरण को देखते हुए हरिद्वार प्रैस क्लब ने हरिद्वार विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर शहर के पर्यावरण को बचाने के लिए नई शुरुआत की है। हरिद्वार में शुद्ध वातावरण में घूमने के लिए पर्याप्त स्थान नही होने से नगरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि शहर में नागरिकों को शुद्ध पर्यावरण प्रदान करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रैस क्लब और हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने सिंहद्वार गुरुकुल कांगड़ी नहर पटरी को ऑक्सीजन लेन में बदलने के लिए कुछ खास पौधों का रोपण किया। पीपल, बरगद, नीम, आंवला जैसे पेड़ों से अधिक मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है। उन्होंने बताया कि ज्वालापुर से सिंहद्वार होते हुए शंकराचार्य चौक तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर की नहर पटरी पर सुबह और शाम हजारों लोग घूमने के लिए आते है। इसी को देखते हुए नहर पटरी को ऑक्सीजन लेन के रूप में विकसित करने की विकास प्राधिकरण ने प्रैस क्लब को साथ मिलकर योजना तैयार की है। योजना के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑक्सीजन लेन की शुरुआत की गई ताकि शहरवासियों को शुद्ध पर्यावरण में घूमने का मौका मिल सके। इसी के साथ प्राधिकरण ने एक और अनूठी योजना भी शुरू की है। प्राधिकरण ने शहरी पोषण वाटिका के नाम से एक योजना की शुरुआत की। प्राधिकरण के सचिव ललित नारायण मिश्रा में बताया कि शहरी पोषण वाटिका का मुख्य उद्देश्य लोगो को पोषण युक्त सब्जियां घर पर ही मिल सकें। इसके लिए हम बेल पर उगाने वाली लौकी, कद्दू, करेले आदि सब्जियों के बीज का वितरण कर रहे हैं। जिसको लोग अपने घरों में गमलों में या घरों में खाली पड़े स्थान पर उगा सकते है। इससे लोगो को शुद्ध सब्जी तो मिलेगी ही घर का पर्यावरण भी शुद्ध होगा और साथ ही घर मे ही सब्जियां उगाने से पैसों की भी बचत हो सकेगी। प्राधिकरण उपाध्यक्ष दीपक रावत और सचिव ललित नारायण मिश्रा ने प्रैस क्लब पदाधिकारियों को बीज देकर इस योजना की शुरुआत की। इस मौके पर सभी ने यह संकल्प भी लिया कि आज रोपित किये पेड़ो का संरक्षण और देख रेख भी करेंगे। सचिव ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि शहरी पोषण वाटिका योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपने घर या आसपास सब्जियों के पौधों के रोपण के लिए किसी भी कार्यदिवस में प्राधिकरण के उद्यान विभाग से बीज नि:शुल्क प्राप्त कर सकता है। प्रैस क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ गोस्वामी और महामंत्री राजकुमार ने कहा कि हरिद्वार विकास प्राधिकरण की ऑक्सीजन लेन के विकास में और शहरी पोषण वाटिका योजना में मुख्य भूमिका रही है। प्राधिकरण की दोनों योजनाएं पर्यावरण को शुद्ध बनाने में काफी सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि नहर पटरी पर विकसित की गई ऑक्सीजन लेन सही मायने में शहर के पर्यावरण के लिए भी ऑक्सीजन प्रदान करने का काम करेगी। इस अवसर पर प्रैस क्लब के पूर्व महामंत्री धर्मेन्द्र चौधरी, पूर्व अध्यक्ष और उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष संजय आर्य, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री अमित कुमार गुप्ता, एनयूजे के अध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री, एनयूजेआई के अध्यक्ष अमित शर्मा, सूर्यकांत बेलवाल, हिमांशु द्विवेदी, विकास चौहान, नरेश दीवान शैली, राजन सहगल, सुमित यश कल्याण, विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता माधवानंद जोशी, सहायक अभियंता एसएस रावत, उद्यान निरीक्षक वीरपाल चौहान, राजन कुमार, विपिन राणा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!