नईदिल्ली,पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है और इस सप्ताह कहीं भी राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे। देश की राजधानी में मंगलवार (10 जून) को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, जबकि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार और मध्य प्रदेश में धरती आग उगल रही है।भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 11 जून को कई राज्यों में लू का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।
राजस्थान में दिनभर रहने वाली तपिश के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है और 10 जून को श्रीगंगानगर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री दर्ज किया गया। 11 जून को भी इससे कोई राहत नहीं मिलने वाली है।
राज्य के उत्तर और पश्चिमी इलाकों में लू का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि प्रदेश की राजधानी जयपुर में पारा 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
14 जून तक इसमें कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है।
उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी कहर बरपा रही है। मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान झांसी में 45.2 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को कुछ इलाकों में इससे राहत मिल सकती है।
प्रदेश के 14 जिलों में हल्के बादल छाने की संभावना है, जबकि 17 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।
बिहार के उत्तरी इलाकों में और मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
दिल्ली एनसीआर भीषण गर्मी की चपेट में है और मंगलवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, जब अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है।
मौसम साफ रहने, तेज धूप और उमस के चलते हीट इंडेक्स 47.1 डिग्री पर पहुंच गया, जिससे लोगों को भयंकर गर्मी का अहसास हुआ।
आईएमडी के मुताबिक, बुधवार को अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम 29 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है। इस दौरान लू के थपेड़े झुलसाएंगे।
केरल में मानसून की बारिश गुरुवार (12 जून) से फिर से जोर पकड़ सकती है। प्रदेश के कई जिलों में शनिवार तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
इसके साथ ही 11 से 14 जून के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
आईएमडी के अनुसार, अगले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।