कोटद्वार-पौड़ी

मध्यकालीन ऋण की सीमा तीन लाख तक बढ़ाई  प्रवासियों को ऋण देने पर जोर दिया

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गढ़वाल (कोटद्वार) की जनपद में कार्यरत एमपैक्स के बिजनेस एक्शन प्लान हेतु आयोजित बैठक में मातवर रावत, उपाध्यक्ष यूसीएमएफ ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी लोगों को ऋण वितरण किया जाय, ताकि उनके जीवन स्तर को समृद्घ बनाया जा सके। मध्यकालीन ऋण जिसकी सीमा एक लाख रुपये से बढ़ाकर तीन लाख की गई है। उन्होंने कहा कि कास्तकारों को अधिक से अधिक ऋण वितरण किया जाय, ताकि समिति के व्यवसाय में वृद्घि हो सके। उन्होंने समितियों के निष्क्रिय सदस्यों को सक्रिय करते हुए व नये सदस्यों को जोड़ते हुए समिति के व्यवसाय में वृद्घि करने पर जोर दिया।
मंगलवार को आयोजित बैठक में मान सिंह सैनी उप निबन्धक सहकारी समितियां उत्तराखण्ड गढ़वाल सम्भाग पौड़ी ने बताया कि समितियों का कम्प्यूटराईजेशन का कार्य किया जा रहा है, ताकि समितियों के कार्य में पारदर्शिता आ सके तथा कास्तकारों को अधिक से अधिक सुविधायें प्रदान की जा सके। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गढ़वाल (कोटद्वार) के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि सहकारिता को अग्रसर करने हेतु सतत् प्रयास की आवश्यकता है। समितियों में अध्यक्ष एवं सचिवों हेतु बैठने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए तथा समितियों की इम्बैलेन्सिंग की स्थिति में सुधार लाया जाय। साथ ही बुधौली में मिनी बैंक खुलवाया जाय ताकि ग्रामीण लोगों को बैंकिंग सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि कास्तकारों को दिये गये ऋणों की भी समीक्षा की जानी जाना चाहिए ताकि ज्ञात हो सके ऋण का उचित प्रयोग कास्तकार द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत,  मान सिंह सेनी उप निबन्धक सहकारी समितियां उत्तराखण्ड, मातबर सिंह रावत उपाध्यक्ष यूसीएमएफ, दयाल सिंह चौहान उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड सहकारी रेशम फेडरेशन,  एमएल टम्टा जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियां उत्तराखण्ड, बैंक के सचिव/महाप्रबन्धक डॉ. मनोज कुमार सहित बैंक के अधिकारी, कर्मचारी एवं समितियों के सचिव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!