Uncategorized

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हरिद्वार जिला प्रशासन को सौंपी दो एम्बुलेंस

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-एक एम्बुलेंस नैनीताल स्वास्थ्य विभाग को भेजी
हरिद्वार। कोरोना काल मे सिडकुल में स्थापित कई कंपनियां जिला प्रशासन का सहयोग कर रही है। प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिन्द्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा से वार्ता कर सहयोग की बात की थी। कोविड मरीजों की मदद के उद्देश्य से महिंद्रा ग्रुप की महिन्द्रा फाइनेंस कम्पनी के सौजन्य से उत्तराखंड के लिए 3 एम्बुलेंस मुहैया करायी गयी। शनिवार को जिलाधिकारी सी.रविशंकर के निवास स्थान पर महिंद्रा एंड महिंद्रा हरिद्वार इकाई के प्लांट हेड सत्यवीर सिंह ने 3 एंबुलेंस जिलाधिकारी हरिद्वार को सोंपी। इस अवसर पर सीएमओ एस.के.झा भी मौजूद रहे। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 2 एम्बुलेंस सीएमओ हरिद्यद्वार के नाम पर जबकि 1 सीएमओ नैनीताल के नाम पर रजिस्टर्ड करवाई गई है। जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने तीनों एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने इसके लिए कंपनी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और बताया कि इनमें से दो एम्बुलेंस हरिद्वार और एक एम्बुलेंस नैनीताल जिले में भेजी जाएगी। जनसंख्या की दृष्टि से हरिद्वार घनी आबादी वाला जिला है और कोरोना काल मे ये एम्बुलेंस बहुत मददगार साबित होंगी। वही महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के प्लांट हेड सत्यवीर सिंह ने कहा कि कोरोना की पहली लहर से ही हरिद्वार जिलाधिकारी और सिडकुल के आरएम के साथ पहले भी कंपनी ने काफी सहयोग किया है। अब दूसरी लहर में उनके द्वारा प्रशासन के सहयोग के लिए तीन एम्बुलेंस दी जा रही है। निश्चित रूप से कोरोना के खिलाफ जंग में कंपनी प्रशासन का सहयोग आगे भी करती रहेगी। इस अवसर पर महिन्द्रा एंड महिंद्रा से शिरोमणि त्रिपाठी, अजय वर्मा, धर्मेंद्र रावत, सुरेश कुमार, दीपक चौधरी, विश्वजीत सिंह, शोभित जैन, नेत्रपाल, गोबिंद नाभियाल, जगमोहन सिंह, मोहित भोला व महिन्द्रा फाइनेंस से मोहनिष व सिडकुल एसोसिएशन से हिमेश कपूर, अरुण सारस्वत व सिडकुल के रीजनल मैनेजर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!