कोटद्वार-पौड़ी

छोटी-छोटी बचत कर धन संचय की आदत बनाएं युवा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित शिविर का हुआ समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नेहरू युवा केंद्र पौडी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। शिविर का विषय निवेशक शिक्षा, जागरूकता व सुरक्षा में युवाओं की भागीदारी था। जिसमें युवाओं को छोटी-छोटी बचक कर धन संचय की आदत बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
जहरीखाल के गुमखाल में एक होटल में शिविर का आयोजन किया गया था। समापन समारोह के अवसर पर राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन उत्तराखंड उमेश सहानी ने प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण का फीडबैक लेते हुए कहा कि वर्तमान समय में युवा यदि छोटी-छाटी बचत कर धन संचय करने की आदत बनाये तो यह उनके भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। युवा बैंक में व्यक्तिगत रुप से वित्तीय बचत कर भूमि, सोना तथा वाहन आदि पर निवेश कर सकते हैं। सहायक प्रबंधक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक गुमखाल रोहन सिंह रावत ने युवाओं को म्यूच्अल फंड निवेश, खाता खोलने तथा खाता संचालन पर युवाओं को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण में डाकघर सिलोगी के डाक सहायक सौरभ सिंह ने युवाओं को पोस्ट आफिस द्वारा चलायी जा रही योजना सुकन्या समृद्धि योजना, सावधि जमा योजना, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, आरडी, एलआइसी, टीडी आदि योजनाऐं तथा उनसे प्राप्त लाभ की जानकारी देते हुए कहा कि युवा छोटी-छोटी बचत कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकता है साथ ही उनके द्वारा डाकघर में खाता खोलने सम्बन्धी जानकारी भी दी गयी। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने युवाओं को बताया कि इन तीन दिवसीय प्रशिक्षण का उद्देश्य बचत और निवेश की मुख्य अवधारणा को समझना तथा म्यूचुअल फंड एवं अन्य निवेश के माध्यमों को जानना है। भट्ट ने कहा कि निवेश के समय वित्तीय जोखिम से बचने के लिये डिजिटल साक्षरता सबके लिए जरुरी है। उन्होंने कहा कि ये जानना भी जरुरी है कि हम अपना निवेश कहां करें ताकि भविष्य में हमें नुकसान न उठाना पड़े। साथ ही युवाओं के लिये भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गयी। राज्य कार्यालय के वरिष्ठ लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक हरगोविंद मेहरा ने युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अजय कुमार ने युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में विकास क्षेत्र जयहरीखाल व द्वारीखाल के विभिन्न युवा मण्डलों के 80 युवाओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में रायु स्वयंसेवी हरिओम ध्याानी, कविता पंवार, कंचन, ज्योति ठाकुर, अनामिका व विकासक्षेत्र जयहरीखाल व द्वारीखाल के युवा मण्डलों के सदस्य रितिक कुमार पन्थवाल, शैलेश गौड़, सूजल सिंह नेगी, आशीष कुकरेती आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!