काशीपुर। पेराई सत्र 2023-24 के लिए निर्गत गणना सर्वेक्षण नीति के कुशल क्रियान्वयन को गन्ना एवं चीनी उद्योग आयुक्त ने अधीनस्थों की बैठक लेकर मुख्यालय, जिला और जोन स्तर पर मास्टर ट्रेनर तैयार करने के निर्देश दिए। मंगलवार को आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के मुख्यालय स्थित सभागार में बैठक का आयोजन किया किया। इस दौरान आयुक्त चंद्र सिंह धर्मसक्तू ने बताया की गन्ने में सर्वे नीति सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। सर्वे यदि समयानुसार होगा तो चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति समय से सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने मुख्यालय, जिला तथा जोन स्तर पर मास्टर ट्रेनर तैयार किरने को कहा, जो अपने-अपने क्षेत्रों में सभी पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। कहा कि इसके लिए एक टीम बनाई जाए। साथ ही किस जिले में कितने पर्यवेक्षकों की आवश्यकता है इसकी जानकारी उपलब्ध करवाई जाए। प्रत्येक पर्यवेक्षक अपनी डायरी को नियमित रूप से रखे। सभी के कुशल समन्वयन से ही सर्वे नीति का कुशल क्रियान्यवन संभव हो पाएगा। बैठक में प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी नीलेश कुमार तथा गन्ना विभाग के ज्येष्ठा गन्ना विकास पर्यवेक्षक, तथा गन्ना समितियों के सचिव मौजूद रहे।