खेल

मैच के दौरान बॉल पर हैंड सैनिटाइजर लगाने के आरोप में तेज गेंदबाज निलंबित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

ऑस्ट्रेलिया। ऑस्टेलिया के तेज गेंदबाज मिच क्लेडन को मैच के दौरान बॉल पर हैंड सेनिटाइजर लगाने के आरोप में मैच से निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मैच में गेंदबाज ने ऑपोजिशन टीम के तीन विकेट गिराये थे। मिच क्लेडन को मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच में बॉल पर हैंड सैनिटाइजर लगाने के आरोप में ईसीबी ने फैसला लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। अब आगे इसपर कोई भी कार्यवाई नहीं होगी। वैश्विक महामारी के दौरान बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए क्रिकेट मैच में सख्त स्वास्थ्य जारी किया गया है जिसके प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ियों को गेंद को चमकाने के लिए लार या थूक के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है।
बॉब विलिस ट्रॉफी के दिशा-निर्देशों के नियम 41.2.2 के मुताबिक, यह किसी भी खिलाड़ी का अपराध होगा कि ऐसा एक्शन किया जाए कि गेंद की स्थिति में किसी भी प्रकार का बदलाव हो। क्लेडन अब 14 सदस्यीय ससेक्स स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे, जो बॉब विलिस ट्रॉफी में सरे के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलेगी। क्लेडन ने पिछले सीजन के आखिर में ही ससेक्स के साथ करार किया। उन्होंने इससे पहले केंट में लंबा समय बिताया है। बहरहाल, इस घटना के बाद से क्लेडन ससेक्स के लिए खेलते हुए नजर नहीं आये। मिच क्लेडन ने हाल ही में अपने 300 प्रथम श्रेणी विकेट पूरे किए थे। मिच क्लेडन ने अपने करियर में 112 फस्र्ट क्लास मैच और लिस्ट ए में 110 मैच खेल चुके हैं। लिस्ट ए में 138 विकेट दर्ज हैं. टी-20 में इस गेंदबाज ने 159 विकेट गिराये हैं। उन्होंने बॉब विलिस ट्रॉफी के ओपनिंग राउंड में हैंपशायर के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!