जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार की खोह नदी से उपखनिज लेकर जनपद बिजनौर की ओर दौड़ने वाले डंपर स्कूली बच्चों के लिए खतरा बने हुए हैं। स्कूल प्रबंधन ने प्रशासन से विद्यालय संचालन के दौरान डंपरों का आवागमन बंद करवाने की मांग की है। जनपद बिजनौर के अंतर्गत तेलीपाड़ा फार्म स्थित आरपी पब्लिक स्कूल प्रशासन की ओर से कोटद्वार तहसील में उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि उनके विद्यालय में 1400 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। लेकिन, वर्तमान में कोटद्वार से तेलीपाड़ा की ओर दौड़ रहे खनन के डंपरों से विद्यार्थियों को खतरा बना हुआ है। पूरी सड़क पर उपखनिज बिखरा रहता है। विद्यालय आवागमन के दौरान दौड़ रहे डंपरों से अभिभावकों की भी चिंता बढ़ रही है। बताया कि बच्चों के हित को देखते हुए सुबह सात से नौ बजे तक व दोपहर 12 से दो बजे तक डंपरों का आवागमन रुकवाया जाना चाहिए। साथ ही स्कूल के समीप पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की जाएं।