कोटद्वार-पौड़ी

नई शिक्षा नीति से छात्रों में होगा रचनात्मक विकास: महाराज, महाविद्यालय चौबटाखाल के नव निर्मित भवनों का किया लोकापर्ण, पचास बीएड सीट, बीए में संस्कृत व इतिहास विषय, पीजी कक्षाओं की दी सौगात, एकेश्वर ब्लॉक में पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। विधानसभा चौबटाखाल के अन्तर्गत स्व. ऋषि बल्लभ सुन्दरियाल राजकीय महाविद्यालय चौबटाखाल में राज्य सेक्टर द्वारा 548.34 लाख रूपये की धनराशि से निर्मित प्रशासनिक, कला संकाय और विज्ञान संकाय के भवनों का स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री सतपाल महाराज व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने लोकापर्ण किया। साथ ही 80 लाख रूपये की धनराशि से निर्मित मुख्य अनावासीय भवन का भी लोकार्पण किया।
महाविद्यालय परिसर में लोकापर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री सतपाल महाराज व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, दीप्ति रावत भारद्वाज उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा उन्नयन समिति ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। दीप्ति रावत भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार ने उन सभी महाविद्यालयों को भवन और प्रोफेसर दिये जहां पूर्व की सरकार में नहीं थे। प्राचार्य प्रो. पीएस नेगी ने महाविद्यालय की समस्याओं अवगत कराया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में जो शिक्षा नीति लागू की गई है उससे छात्रों की रचनात्मक शक्ति में विकास होगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी संस्कृति व परम्परा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार पर्यटन में धार्मिक सर्किट बना रही है। अभी भगवती सर्किट बन गया है और अन्य धार्मिक सर्किट बनने है। जिसमें नवग्रह सर्किट में पैठाणी का राहु मन्दिर, शिव सर्किट, गोलू देवता सर्किट, डांडा नागराज सर्किट आदि शामिल है। जैसे राम मंदिर का सपना पूरा हुआ उसी तरह यह सपना भी जल्द ही पूरा होगा। पर्यटन मंत्री ने महाविद्यालय चौबट्टाखाल को फर्नीचर व साज सज्जा के लिए तीन लाख रुपये देने की घोषणा की।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि महाविद्यायल में प्राचार्य के पद पर नियुक्ति की गर्ई है। साथ ही फर्नीचर, प्रयोगात्मक उपकरण, ई-ग्रन्थालय, फ्री-वाई-फाई, बीस कम्प्यूटर, खेल मैदान, दस शौचालय, डीजी लॉकर में डिग्री, चार रोजगार परख पाठयक्रम, ग्रीन कैम्पस व सोलर प्लांट दिया जायेगा। जिसका रख-रखाव पच्चीस साल तक सरकार द्वारा किया जायेगा। उन्होंने महाविद्यालय चौबट्टाखाल में बीएड की पचास सीट, बीए में संस्कृत व इतिहास विषय के साथ ही स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दी, राजनीति विज्ञान व भूगोल विषय व महाविद्यालय में चार स्मार्ट क्लास कक्षाएं शुरू करवाने की सौगात दी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, प्राचार्य प्रो. डीएस नेगी, ब्लॉक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी, ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा प्रीति देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरीश ढौंड़ियाल, राजपाल रावत, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्कर जोशी, एसडीएम चौबट्टाखाल एसएस राणा, जिला पंचायत सदस्य हेमलता रावत, सीमा सजवाण, मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह, संजय सिंह नेगी, अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्बल सिंह, पर्यटन मंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी राय सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।

एकेश्वर ब्लॉक में पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री सतपाल महाराज व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एकेश्वर ब्लॉक में दो पेयजल योजनाओं सहित सड़कों का शिलान्यास किया।


ब्लॉक मुख्यालय पणखेत में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री सतपाल महाराज व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 82.06 लाख गुराड मल्ला सोलर पंपिंग योजना और 493.46 लाख एकेश्वर स्रोत संवर्धन ग्राम समूह पेयजल योजना के साथ ही एकेश्वर मोटर मार्ग के डीब बैन्ड से किमोली मल्ली तक 1.100 किलोमीटर 20 लाख रूपये लागत और लाटखाल-बछेली मोटर मार्ग से मौंदाडी-बग्याली के मिलान 0.950 किलोमीटर सड़क 53.75 लाख लागत का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में भाजपा पौड़ी जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, ब्लाक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी, राजपाल रावत, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्कर जोशी, एसडीएम चौबट्टाखाल एसएस राणा, जिला पंचायत सदस्य हेमलता रावत, सीमा सजवाण, मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह, पर्यटन मंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी राय सिंह नेगी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!