कोटद्वार-पौड़ी

धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस, विभिन्न प्रतियोगिताएं की आयोजित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

निबंध में याशिका, जल संरक्षण में हर्षिता, पेंटिंग में नेहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी, रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमराव नगर मोटाढाक, राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल, जनता इंटर कॉलेज सुरखेत, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली, राइंकॉ कोटद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की जानकारी दी। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी गणेश भट्ट ने राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य, स्थापना दिवस समारोह और श्रम दान की जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा धस्माना ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात स्वयं सेवी छात्राओं ने स्वागत गीत, लक्ष्य गीत उठें समाज के लिए उठें-उठें गाकर की प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्लास्टिक उन्मूलन विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में याशिका प्रथम, दिव्यांशी द्वितीय, मुस्कान तृतीय स्थान पर रही, जल संरक्षण में हर्षिता प्रथम, आकांक्षा द्वितीय, मुस्कान तृतीय, पेंटिंग प्रतियोगिता में नेहा रावत प्रथम, कामिनी द्वितीय, प्रियांशी तृतीय स्थान पर रही। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजु कपरवाण ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस हमें राष्ट्रीय कार्यक्रमों से जोड़ता है, सेवा, राष्ट्र प्रेम, परोपकार आदि गुणों को उत्पन्न करता है। साथ ही छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास भी करता है। प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा धस्माना ने कहा कि एनएसएस स्वयं सेवी समाज से जुड़कर राष्ट्रीय कार्यक्रमों को करते हैं, इसलिए उनके अन्दर सामाजिक, व्यवहारिक गुणों का विकास होता है जो आजकल की सबसे बड़ी आवश्यकता है। बच्चे भाग दौड़ की जिन्दगी में अपने तक ही सीमित हो गये हैं जो उनके, परिवार व समाज और देश के लिए बहुत ही खतरनाक है। कार्यक्रम शिक्षिका श्रीमती हिमानी बहुगुणा, उषा रावत, शिवेत्री सिंह, किरण जागरवाल, ऋतु थपलियाल, सुमन लता, वीना शर्मा विनीता जोशी, पीतांबरी रावत, सावित्री रावत, भावना पांडे, अर्चना कंडवाल, हेमलता बडोला, सुचिता बिष्ट आदि उपस्थित थे।
राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत ने बताया कि एनएसएस के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी जयकृत सिंह नेगी एवं सह प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत, इको क्लब प्रभारी पूरन चंद धूलिया ने संयुक्त रूप से किया।
राइंकॉ बल्ली के प्रधानाचार्य युगपति चंद्र सेमवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योेजना के माध्यम से स्वयं सेवी विद्यार्थी लोक कल्याण के हितार्थ राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ता है। समाज सेवा के माध्यम से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम समन्वयक मुकेश रावत, सह समन्वयक गोविंद सिंह खत्री के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही विद्यालय परिसर में फूलों के पौधे लगाये गये। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य युगपति चंद्र सेमवाल, कार्यक्रम अधिकारी मुकेश रावत, सह कार्यक्रम अधिकारी गोविंद सिंह खत्री, शिवनाथ सिंह रावत, शिल्पी नेगी आदि मौजूद थे।

एनएसएस स्थापना दिवस मनाया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज कुम्भीचौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। साथ ही एनएसएस वाटिका एवं यूको फुलवारी की गुड़ाई व विभिन्न प्रजाति के फूलों के पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष शिक्षक अभिभावक महासंघ, प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार बुड़ाकोटी ने माँ सरस्वती, स्वामी विवेकानन्द, महात्मा गांधी के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लक्ष्यगीत की प्रस्तुति दी। साथ ही गढ़वाली, राजस्थानी, पंजाब, हिंदी गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि देश व समाज में फैली हुई कुरीतियों को हम सब को मिलकर समाप्त करना होगा। तभी राष्ट्र की प्रगति संभव है। राष्ट्र निर्माण में सभी स्वयं सेवियों की सहभागिता अनिवार्य है। प्रधानाचार्य ने कहा कि एनएसएस एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जो हमें देश हित में किए जाने वाले सारे राष्ट्रीय कार्यक्रमों से जोड़ता है। स्वयं सेवियों को सात दिवसीय से लेकर राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय शिविरों में प्रतिभाग करने का मौका मिलता है। इसलिए इसको केवल साफ-सफाई तक ही सीमित नहीं समझना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेवी अजंलि रावत, साक्षी रावत, शालिनी रावत, अरजाब ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष संजय पंथवाल, एसएमसी अध्यक्ष विनोद द्विवेदी, शिक्षक अशोक कुमार वर्मा, नीरज कुमार कमल, श्रीमती पूनम पांथरी, अरविंद कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, राजेंद्र कुमार भंडारी, अनिल प्रसाद गौड़, सुनील रावत, सुरेश सिंह, दीवान सिंह रावत, आलोक गुप्ता, मनोज रावत, कमलेश्वर प्रसाद, श्रीमती किरनवती, श्रीमती यशोदा नैथानी, मेहरवान सिंह रावत, कीर्तिराम कोठारी, पंकज रावत, इस्लामुद्दीन, राजू सिंह, रमजान अली, सुनील सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!