भुवनेश्वरी सिद्धपीठ सितोनस्यूं में शुरू हुई नवरात्र की तैयारियां | Dainik Jayant

भुवनेश्वरी सिद्धपीठ सितोनस्यूं में शुरू हुई नवरात्र की तैयारियां

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: कोट ब्लाक स्थित मां भुवनेश्वरी सिद्धपीठ सितोनस्यूं में 22 से 30 मार्च तक वासंतीय नवरात्र आयोजित किया जाएगा। भुवनेश्वरी प्रबन्धन समिति द्वारा शतचण्डी महायज्ञ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन के साथ कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए निबन्ध व चित्रकला प्रतियेगिता भी आ़योजित की जाएगी। जिसमे कोट ब्लाक के प्रमुख मेले व मां भुवनेश्वरी का रंगीन चित्र विषय निर्धारित है। समिति के अनुसूया प्रसाद सुंद्रियाल ने बताया कि इसके अलावा अक्टूबर महीने मे संर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय व अखण्डभारत की कामना के लिए आयोजित भुवनेश्वरी महामहोत्सव की तै़यारी व सफल संचालन के लिए विभिन्न संठगनो के साथ संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।
——————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!