उत्तराखंड

उत्तराखंड की निकिता ने एशियन बाक्सिंग चौम्पिनयनशिप में जड़ा गोल्डन पंच

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

पिथौरागढ़ । जार्डन में चल रही एशियन यूथ बाक्सिंग चौम्पिनशिप में पिथौरागढ़ जिले की निकिता चंद ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक देश के नाम किया। निकिता ने छह माह के भीतर एशियन बाक्सिंग चौम्पियनशिप में दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता है।
भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रही निकिता चंद ने 60 किलो भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की उलदाना तबे को तीसरे राउंड में पराजित किया। निकिता सितंबर 2021 में दुबई में आयोजित एशियन बाक्सिंग चौम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। छह माह के भीतर दो बार देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाली निकिता की सफलता से सीमांत जिले में खुशी की लहर है।
विधायक मयूख महर, जिलाधिकारी आशीष चौहान, अर्जुन अवाडी हरिदत्त कापड़ी, प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी भुवन पंत ने इसे जिले के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। 10 वीं कक्षा की छात्रा निकिता जनपद के बड़ालू गांव की निवासी है। वर्तमान में वह मल्ल बाक्सिंग एकडमी में कोच बृजेंद्र मल्ल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ जिले की दूसरी बाक्सर निवेदिता कार्की भी फाइलन मुकाबले में पहुंच चुकी हैं। देर सायं उजबेकिस्तान की सैदावोन रखमोनोवा से उनका मुकाबला होना है। जिले के तमाम लोगों ने निवेदिता को शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!