उत्तराखंड

निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान रखे क्षेत्रवासी: विस अध्यक्ष

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

ऋ षिकेश। ग्रामीण क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण में तेजी आई है। गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत दो करोड़ 17 लाख 70 हजार रुपये की लागत से बनने वाली 6 किलोमीटर लंबे मार्ग का शिलान्यास किया। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। क्षेत्रवासियों से भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नजर रखने को कहा। कहा कि मोटर मार्ग में डामरीकरण होने से खैरीकला,भट्टटोवाला, गुमानीवाला,गढ़ी श्यामपुर आदि क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। खैरी कला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अंडरपास के निर्माण से भी यहां से गुजरने वाले कई गांवों को आवागमन में लाभ मिला है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के संजय सिंह, सहायक अभियंता शशि भूषण लिंगवाल,अपर सहायक अभियंता विकास बड़थ्वाल, डोईवाला ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिला पंचायत सदस्य रीना रागड, ग्राम प्रधान चमन पोखरियाल, ग्राम प्रधान दीपा राणा, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत,जसविंदर सिंह राणा, राजेश व्यास,क्षेत्र पंचायत सदस्य बॉबी रागड, विजेंद्र राणा,प्रदीप धस्माना, मानवेंद्र कंडारी, मंगल सिंह रावत, विनोद भट्ट आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रमन रागढ़ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!