धामों में पूजाओं की ऑनलाइन बुकिंग शुरू

Spread the love

– 30 जून तक के लिए श्रद्धालु पूजा के लिए करा सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग बीकेटीसी की वेबसाइट पर श्रद्धालु करा सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग
देहरादून। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने श्री बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में पूजाओं की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। मंदिर समिति की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कराई जा सकेगी।श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति( बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि विभाग की वेबसाइट www. badrinath- kedarnath.gov.in पर बुकिंग शुरू कर दी गई है। तीर्थयात्री मंदिर समिति की वेबसाइट से श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में होने वाली प्रातःकालीन, सांयकालीन समेत लंबी अवधि की पूजाओं की बुकिंग करा सकते हैं। अभी 30 जून तक की बुकिंग कराई जा सकेगी।
बताया कि इस बार पूजाओं के शुल्क में किसी भी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उसमें किसी भी तरह की कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गयी है। श्री बदरीनाथ धाम की पूजाओं में अभिषेक, महाभिषेक पूजा, वेदपाठ, गीता पाठ, विष्णुसहस्त्रनाम पूजा, चांदी आरती, स्वर्ण आरती, गीत गोविंद पाठ शयन आरती शामिल है। इसी तरह भगवान केदारनाथ की पूआओं में रुद्राभिषेक पूजा,लघु रूद्राभिषेक महामृत्युंजय पाठ, षोडशोपचार पूजा, शायं कालीन आरती आदि शामिल है।
पहले दिन हुई 93 ऑनलाइन बुकिंग : श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की पूजाओं की ऑनलाइन बुकिंग गुरुवार से शुरू की गई। पहले ही दिन वेबसाइट पर अभी तक 93 पूजाएं ऑनलाइन बुक हो चुकी है। श्री बदरीनाथ के लिए कुल 32 महाभिषेक और अभिषेक पूजा बुक की गई। केदारनाथ के लिए 61 षोडशोपचार पूजा बुक हुई हैं। इंटरनेट कार्डिनेटर दीपेन्द्र रावत के अनुसार बदरीनाथ धाम के लिए तीस फीसदी और केदारनाथ के लिए बीस फीसदी पूजाएं ऑनलाइन बुक हो रही हैं।
पूजा के रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव : बीकेटीसी ने पूजा के रेट में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। महाभिषेक 4700 रुपए, अभिषेक 4500 रुपए रेट हैं। विशेष पूजा के लिए पूरे दिन भर की पूजा 12 हजार, श्रीमदभागवत शप्थ पाठ 51 हजार, वेद पाठ 2500 रुपए, गीता पाठ 2500 रुपए है। शाम के समय कपूर आरती 201 रुपए, चांदी आरती 401 रुपए, स्वर्ण आरती 501 रुपए, विष्णुसहस्त्रनाम पाठ 701 रुपए रेट तय किए गए। श्रीकेदारनाथ धाम के लिए महाभिषेक पूजा 9500 रुपए, रुद्राभिषेक 7200 रुपए, लघु रुद्राभिषेक पूजा 6100 रुपए, षोडशोपचार पूजा 5500 रुपए, पूरे दिन भर की पूजा के लिए 28600 रुपए रेट तय किए गए। शाम के समय की पूजा के लिए शिव अस्तोत्री पाठ 1000 रुपए, शिव सहस्त्रनाम पाठ 2000 रुपए, शिव नामावाली 2000 रुपए, शिव तांडव स्तोत्रम पाठ 1900 रुपए समेत शाम की सभी आरती में शामिल होने के 2800 रुपए शुल्क तय किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *