कोटद्वार-पौड़ी

पौड़ी जिले में कोविड सैंपलिंग में तेजी लाने को कहा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/सिविल जज श्रीमती इंदु शर्मा ने कहा कि कोविड-19 से संबंधित रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण उपचार आदि समुचित व्यवस्थाओं को आगामी समय तक बेहतर बनाए रखना सुनिश्चत करेंगे। साथ ही क्षेत्रों में जनमानस की सैंपलिंग में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन में रहने वाले लोगों द्वारा उपयोग में लाये गये सामाग्री ग्लब्स/दस्ताना, मास्क आदि को 72 घंटे तक पेपर बैग में एक नियत स्थान पर रखें जहां किसी का आवागमन न हो। इस बात को गम्भीरता से ले।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/सिविल जज श्रीमती इंदु शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय कोविड-19 मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई। जनपद में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु विभागीय स्तर पर की जा रही कार्यों की क्रमवार समीक्षा की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/सिविल जज, श्रीमती इंदु शर्मा ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कार्य कर रहे संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों की प्रगति रिपोर्ट डाटा संकलन में एक रूपता लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यटन स्थलों पर बाहर से आने वाले पर्यटकों में होटल व्यवसायिकों के माध्यम से जागरूक करते हुए, सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि भीड़ वाले स्थानों में सामाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए लोगों को जागरूक करें। मास्क न पहनने वाले एवं मास्क को सही तरिके से नही पहनने वाले लोगों का चालान करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को कोविड-19 गाइड लाइन का संक्रमण से बचाव हेतु अनुपालन कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसीएमओ जीएस तालियान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत, एडवोकेट आशीष जदली, पुलिस विभाग से मुकेश गैरोला, परिवहन से जयन्त वशिष्ठ, नेहरू युवा केन्द्र से शैलेश भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!