कोटद्वार-पौड़ी

पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही सनातन धर्म एवं संस्कृति

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सोमवार को कोटद्वार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी जिला पौड़ी गढ़वाल के कैंप कार्यालय का उदघाटन भारत माता मंदिर के महामण्डलेश्वर ललितानन्द गिरी महाराज ने किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के आंदोलन के समय किए गए संघर्ष एवं राम मंदिर न्यास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का परिणाम है कि आज राम मंदिर भव्य बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सनातन धर्म एवं संस्कृति आगे बढ़ रही है तथा विकास कार्य में भी तेजी आई है। उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के हित एवं विकास के लिए कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि देश में राम राज्य जैसे स्थिति बनें उसके लिए सभी को प्रयास करने होगें।
सोमवार को नजीबाबाद रोड स्थित लीसा भवन के पास कॉम्पलेक्स में भाजपा कैंप कार्यालय का हवन यज्ञ के साथ विधिवत उदघाटन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सौभाग्यशाली हैं कि वे विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के प्रयास होने चाहिए। कार्यकर्ताओं पर यह बड़ी जिम्मेदारी है कि वे प्रदेश सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आपसी समन्वय तथा मिशन के रूप में भाजपा को धरातल पर मजबूत करने का प्रयास करें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यालय खुलने से जहां कार्यकर्ताओं को आपस में संवाद एवं सम्पर्क करने में सुविधा होगी। वहीं आमजन मानस की समस्या का निस्तारण भी व्यवस्थित तरीके से होगा। जिलामहामंत्री जंग बहादुर रावत सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को कार्यकर्ताओं एवं जनता की समस्याओं को सुनेगें और उनका निराकरण करने हेतु कार्यालय में बैठेगें। जबकि जिलाध्यक्ष माह में दो दिन कार्यालय में उपस्थित रहेगें। इस अवसर पर दर्जाधारी राज्यमंत्री पंडित राजेन्द्र अण्थ्वाल, जिला मंत्री मंजू जखमोला, जिला महामंत्री जंग बहादुर, भाबर मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन जसोला, नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, भाबर मंडल महामंत्री गौरव जोशी, राजेन्द्र बिष्ट, दिनेश जोशी, गोविन्द लड्डा, सुरेन्द्र बिजल्वाण, उमेश त्रिपाठी, पार्षछ गायत्री भट्ट, पूनम खंतवाल, अभिलाषा भारद्वाज, कैलाश कुलवे, नवल किशोर, मंदीप रावत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!