कोटद्वार-पौड़ी

प्रदूषण पर रोक लगाना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज कुम्भीचौड़ एवं स्पर्श गंगा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में विश्व ओजन दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर एवं सम्पर्क मार्गों की साफ-सफाई की गई। साथ ही औषधीय एवं फलदार प्रजाति के पौधों का रोपण किया।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य सुनील प्रकाश मधवाल ने कहा कि भौतिकवादी सुख सुविधाओं की चाहत में हम पर्यावरण को निरन्तर प्रदूषित करते जा रहे है। जिस कारण ग्लोबल वार्मिंग तथा ओजोन परत का ह्रास होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण से ओजोन परत का क्षरण हो रहा है। इसलिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह प्रदूषण रोकने का प्रयास करें। विश्व ओजोन दिवस मनाने का उद्देश्य ओजोन लेयर को हानिकारक गैसों जैसे क्लोरोफ्लोरो कार्बन से बचाना है। ओजोन परत जो हमारी सूर्य की हानिकारक अल्ट्रा वाइलट किरणों से रक्षा करती है उससे बचाना है और इसके विषय में लोगों को जागरूक करना है। ओजोन परत के बिना धरती पर जीवन का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। ओजोन परत के सुरक्षित न होने से लोगों, पेड़ों और पशुओं के जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। ओजोन परत की कमी से प्राकृतिक संतुलन बिगड़ता है, सर्दियों की तुलना में अधिक गर्मी होती है, सर्दियां अनियमित रूप से आती हैं और ग्लेशियर पिघलने शुरू हो जाते हैं। इस अवसर पर नीरज कुमार कमल, अयोध्या प्रसाद शर्मा, मेहरबान सिंह रावत, प्रमोद बिष्ट, राजू सिंह, रमजान अली आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!