उत्तराखंड

डा़भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव पर किया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। बी़एच़ई़एल अनुसूचित जाति इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में विश्व रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डा़भीमराव अम्बेडकर का 131वां जन्मोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह भेल सेक्टर वन स्थित डा़भीमराव अम्बेडकर भवन में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पी़सी़एस़अधिकारी शर्मिष्ठा गौतम, मूल निवासी विद्यार्थी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार मुख्य वक्ता तथा भेल के पूर्व महाप्रबंधक संत कुमार अति विशिष्ठ अतिथी एवं चीफ साह मेहर सिंह, भानपाल रवि, डीआर निडर, अरूण कुमार, मदनपाल, रूपचंद आजाद, अजय कुमार, कर्मवीर, आऱएल़ व्यास, जयपाल, ब्रह्मपाल, सी़पी़सिंह, राजेंद्र देवल, मवासी लाल एवं वरिष्ठ समाजसेवी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भेल के अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार ने की। कार्यक्रम का संचालन ब्रिजेश कुमार एवं मुकेश कुमार ने किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता मूल निवासी विद्यार्थी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार ने बाबा साहब के जीवन परिचय एवं उनके जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाएं अग्रणी पंक्ति में आकर समाज का नेतृत्व करते हुए बच्चों को शिक्षित कर बाबा साहब द्वारा किये गये समाजिक उत्थान के कार्यो को आगे बढ़ाएं। उन्होने कहा कि जिस समाज की नारी शिक्षित होगी। वह समाज निश्चित रुप से सम्पन्न एवं सभ्य होगा। इसीलिए डा़अंबेडकर ने भारतीय संविधान में स्त्रियों को बराबरी का अधिकार देने का प्रावधान किया। शर्मिष्ठा गौतम ने कहा कि ज्योतिबा फूले, पेरियार, गुरु रविदास, एवं बाबा साहब अम्बेडकर के सपनों के भारत के निर्माण के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को सहयोग करना होगा। संत कुमार ने समाज में फैली कुरीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी देश के बहुत बड़े समुदाय को अपमानित करने का कुत्य किया जा रहा है और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। उन्होने वर्तमान समय में मूल निवासी समाज के सामने आ रही आर्थिक, राजनितिक और सामाजिक चुनौतियों एवं उसने समाधान के बारे में विस्तार पूर्वक समाज को चेताया । शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में उन्होने समाज को गौतम बुद्घ एवं डा़अम्बेडकर की धरोहर को आगे बढाने का आवाह्मन किया। डा़अम्बेडकर भवन से सचिव कुलदीप सिंह ने डा़अम्बेडकर भवन एवं उसमे संचालित डा़भीमराव अम्बेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। बी़एच़ई़एल अनुसूचित जाति इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में चलाये जा रहे ड़भीमराव अम्बेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के प्रतिभावान बच्चों को अतिथियों द्वारा प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया, एवं भेल में कार्यरत एक्सेल पुरस्कार प्राप्त कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सीपी सिंह ने सभी अतिथीयों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कटारिया, महासचिव मंजीत सिंह, कोषाध्यक्ष सोमपाल सिंह, अम्बेडकर भवन के सचिव कुलदीप सिंह, शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के संयुक्त प्रभारी रविकान्त बंधु, मंदिर समिति के अध्यक्ष जयपाल सिंह, रंजना लाल खंडकिया, आनंद प्रकाश, श्रवण कुमार, योगेश कुमार, सुखपाल सिंह, मोहक्कम सिंह, नितेश दाबड़े, रतिराम, कर्णपाल, योगेंद्र कुमार, शिव कुमार, कुम्भाराम, राजेश कुमार, पवन राठौर, कमल सिंह, सुबोध कुमार, नरेंद्र कर्णवाल, पवन कुमार, अनुज साहनी, अरविंद कुमार, सुधीर वर्मा, अमरजीत सिंह, भगवान दास, अनिल कुमार आदि सहित ड़भीमराव अम्बेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के बच्चों एवं सभी शिक्षको तथा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!