जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महाराज अग्रसेन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासंगठन की ओर से आयोजित किया जाएगा।
महासंगठन के अध्यक्ष राम प्रसाद जिंदल ने कहा कि कार्यक्रम नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर में सायं चार बजे से शुरू होगा। बताया कि कार्यक्रम में राधाकृष्ण की फूलों की होली व बच्चों के माध्यम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें। कार्यक्रम में महापौर शैलेंद्र सिंह रावत व रूड़की की महापौर अनीता अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। बैठक में दिनेश एरन, श्याम सुंदर अग्रवाल, अरविंद गोयल, सुमित गोयल, संजय मित्तल, अनिल गोयल, अभिषेक अग्रवाल, राजीव गुप्ता मौजूद रहे।