जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा के ग्राम जमणिया निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। युवक सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। बेस अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, ग्राम गोदी के तोक ग्राम जमणिया निवासी संतोष (32 वर्ष) पुत्र देव सिंह दुगड्डा बाजार में शराब के ठेके के समीप सड़क किनारे घायल हालत में बेहोश पड़ा मिला। सड़क से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस संतोष को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा लेकर पहुंची। जहां हालत गंभीरत देखते हुए चिकित्सकों ने संतोष को बेस अस्पताल रेफर कर दिया था। कोटद्वार बेस अस्पताल में उपचार के दौरान संतोष की मौत हो गई। दुगड्डा चौकी प्रभारी प्रद्युमन सिंह नेगी ने बताया कि आसपास के सीटीटीवी खंगालने पर पता चला कि युवक सड़क पर गिर गया था। जिससे उसके सिर पर चोट आ गई थी। बताया कि मृत्यु के वास्तविक कारणों की जांच को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।