देश-विदेश

दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब जिम्मेदार?

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली, एजेंसी। ठंड बढ़ते ही राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गैस चेंबर जैसे हालात बन रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने कई पाबंदियां लगाई हैं। पाबंदी का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए 586 दलों का गठन किया गया है। दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कुछ दिन में वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगी। मंगलवार की सुबह दिल्ली का एक्यूआई इंडेक्स 551 पर पहुंच गया। वहीं इस मामले में पहले की ही तरह सियासत भी तेज हो गई है। पंजाब के षि मंत्री कुलदीप धालीवाल ने कहा कि पंजाब को दिल्ली के प्रदूषण का जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।
एक निजी न्यूज चौनल से बातचीत के दौरान धालीवाल ने कहा, पंजाब में पराली जलाना दिल्ली के प्रदूषण का कारण नहीं है। रोहतक, पानीपत, सोनीपत ही दिल्ली के प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है। आखिर पंजाब का प्रदूषण दिल्ली कैसे पहुंच सकता है? यह कैसे हो सकता है कि अमृतसर का स्मोक दिल्ली तक पहुंच जाए लेकिन सोनीपत का ना पहुंचे।
उनसे जब पूछा गया कि पराली जलाने का समाधान क्या हो सकता है तो उन्होंने कहा, पराली बहुत कम ही जलाई जाती है। इसका इस्तेमाल शादी ब्याह या फिर कार्यक्रमों में हो जाता है। धान की वजह से हमारा भूमिगत जल कम हो गया है फिर भी देश के लिए इसे उगाया जाता है। इसका समाधान यही है कि किसानों को दूसरी फसलें पैदा करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए।
धालीवाल ने इस मामले में केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ा। उन्होंने कहा, हमने केंद्रीय षि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से कहा कि पंजाब का दौरा करें। वह हरियाणा के षि मंत्री को भी साथ लेकर आएं। हम उन्हें वास्तविकता से परिचित कराएंगे। तोमर जी ने अपनी जेब से मशीनें नहीं दी हैं। राज्य के जीएसटी शेयर से इसे खरीदा गया है। केंद्र ही इस समस्या के लिए जिम्मेदार है। भारतीय जनता पार्टी पंजाब और किसानों को बदनाम करना चाहती है।
बता दें कि इस समय दिल्ली और पंजाब दोनों ही जगह आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में दोनों राज्य तो आमने सामने नहीं हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी और भाजपा में ठनी हुई है। भाजपा ने इस प्रदूषण के लिए अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदारी ठहराया है। भाजपा ने कहा कि पंजाब और दिल्ली दोनों जगह की जनता यही कह रही है कि आम आदमी पार्टी दोनों राज्यों की हवा में जहर घोल रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को बताना चाहिए कि पंजाब में भी उनकी स रकार है तो वहां क्या किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!