पिथौरागढ़(। लगातार तीसरे दिन भी मुनस्यारी व उसके आस पास के क्षेत्रों में बारिश व उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात हुआ है। जिससे पूरे जिले में लोगों को मार्च में भी नवंबर जैसी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को खलिया, बलाती, कालामुनि के साथ ही नागनीधूरा, मिलम, रालम में जमकर बर्फबारी हुई है। आदि कैलास मानसरोवर यात्रा पथ में भी ताजा हिमपात हुआ है।पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश बंगापानी में हुई है। वहां 75 एमएम से अधिक बारिश हुई है। मुनस्यारी में 66 व देवलथल व उससे लगे क्षेत्रों में करीब 57 एमएम बारिश दर्ज की गई है। धारचूला में 52 ,पिथौरागढ़ में 41, कनालीछीना में 49,तेजम में 44 थल में 40 एमएम बारिश हुई है। डीडीहाट में 38.6 व बेरीनाग में 32 तथा गंगोलीहाट में 29.5 एमएम बारिश हुई है। जिले में सबसे कम बारिश गणाई गंगोली में हुई है।