बागेश्वर। । प्रभारी अग्निशमन अधिकारी जीएस रावत के नेतृत्व में फायर स्टेशन में नवनियुक्त सभी फायर सर्विस कर्मियों (महिलाध्पुरुष ) को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। टास्क के तहत रेस्क्यू उपकरणों के संचालन करने का व्यहारिक जानकारी दी गई। फायर सर्विस चालकों के द्वारा टर्नआउट के सभी फायर वाहनों में उपलब्ध उपकरणों से और तोहत्सु पंप के द्वारा, सभी कर्मियों को बारीदृबारी से , आग को पानी से और फम के द्वारा बुझाने का और उपकरणों को संचालन करना सिखाया गया।