उत्तराखंड

विज्ञान सप्ताह का द्वितीय चरण संपन्न

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बागेश्वर । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में आयोजित विज्ञान सप्ताह का द्वितीय चरण संपन्न हो गया है। तीन दिवसीय अनुभव आधारित विज्ञान खिलौनों का निर्माण किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक ड़ शैलेंद्र सिंह धपोला ने कहस डीएलएड प्रशिक्षु ने विभिन्न खिलौनों का निर्माण किया। जिन खिलौने की मदद से हम उच्च प्राथमिक कक्षाओं में बच्चों को विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न कर सकते हैं। मुख्य संदर्भ दाता आशुतोष उपाध्याय ने कहा की विज्ञान को हम तभी सीख सकते हैं। जब हमारी इंद्रियों के द्वारा उन समूहों के संबंध में हम अनुभव कर सकें। विज्ञान मेले में जो 25 विज्ञान के खिलौने स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों से बनाए गए थे। उसमें प्रमुख विषय हथेली में टेद ,कागज की पंखुड़ियां फेफड़े का मडल आंख की कार्यप्रणाली, सोलर बल्ब, उल्टा पुल्टा जोकर,पेंसिल का संतुलन रहे। यहां भास्कर कांडपाल, सोनाली धपोला अंकित कांडपाल, हिमांशु पोखरिया, यवनिका भटियानी, हर्षित शर्मा, सूर्य प्रकाश सिंह, ड़ प्रेम सिंह मावड़ी, ड़ मनोज पांडे, कुंदन सिंह रावत, संदीप जोशी, ड़ भैरव दत्त पांडे, मदनलाल, धर्मेंद्र कोरंगा सहित आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!