जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वी झंडीचौड़ में नंद लाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सैनिक शूरबीर खेतवाल को गौरव फौजी सम्मान से सम्मानित किया गया।
मार्डन स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक देवभूषण राणा व समाजसेवी डा. सुरेंद्र लाल आर्य ने किया। डा. सुरेंद्र लाल आर्य ने पूर्व सैनिक व समाज सेवी शूरबीर खेतवाल को प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विद्यालय के संस्थापक देवभूषण राणा ने कहा कि शूरबीर खेतवाल सेवानिवृत्ति के बाद समाजसेवा से जुड़ गए। वे लगातार महर्षि दयानंद सरस्वती व डा. अंबेडकर के विचारों से प्रभावित होकर समाजसेवा का कार्य कर रहे है। कहा कि उन्हें 2018 में डा. अंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था। इस मौके पर पार्षद सुखपाल शाह, सीता खंतवाल, धीरज सौंद, भारत भूषण राणा मौजूद रहे।