जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : घरेलू गैस की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी पर जिला कांग्रेस कमेटी ने रोष व्यक्त किया है। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला दहन करते हुए जल्द महंगाई पर लगाम लगाने की मांग उठाई। कहा कि जनता का शोषण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गुरुवार को कांग्रेस के उपाध्यक्ष बलवीर सिंह रावत व पूर्व प्रदेश महामंत्री रंजना रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ता मालवीय उद्यान स्थित कार्यालय में एकत्र हुए। जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए तहसील तिराहे तक आक्रोश रैली निकाली। वक्ताओं ने कहा कि सरकार जनता का शोषण कर रही है। जनता लगातार महंगाई के बोझ तले दब रही है। केंद्र की सरकार तानाशाही पर उतारु है। केंद्र सरकार के कार्यकाल में पहले ही जनता विभिन्न प्रकार के टैक्सों की मार झेल रही है, जिससे महंगाई चरम पर पहुंच गई है। लेकिन, अब घरेलू गैस के दामों में पचास रूपए की बढ़ोत्तरी कर गरीब लोगों की कमर तोड़ दी है। कहा कि केंद्र सरकार ने टोल टैक्स में भी भारी बढ़ोत्तरी कर आम जनता पर आर्थिक बोझ लाद दिया है, जिससे आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। कहा कि केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार देश के असल मुद्दों महंगाई, बेरोजगार, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से हटा कर उनका ध्यान औरंगजेब, वक्फ बोर्ड जैसे गैर जरूरी मुद्दों की तरफ भटका रही है। इस मौके पर लक्ष्मी चौहान, सीला भारती, वीरेंद्र सिंह रावत, मनोज बिष्ट, गोपाल गुंसाई, प्रदीप नेगी, गबर सिंह रावत, ज्योति रावत, राजीव जखमोला मौजूद रहे।