कोटद्वार-पौड़ी

इंडोर गेम्स में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में 13 व 14 मई को दो दिवसीय इंडोर गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न खेलों में छात्र-छात्राओं ने अपना दम दिखाया।
पहले दिन टेबल टेनिस छात्रा एकल वर्ग में प्रगति ध्यानी एम कॉम द्वितीय सेम विजेता एवं सपना नेगी बीएड प्रथम वर्ष उपविजेता रहीं। छात्र एकल में गौरव वाल्मीकि बीकॉम प्रथम वर्ष विजेता व सिद्धांत जजेड़ी एमएससी चतुर्थ सेम उपविजेता रहे। टेबल टेनिस युगल छात्र-छात्रा वर्ग में प्रगति बीएड द्वितीय वर्ष एवं प्रगति ध्यानी एमकॉम सेकंड सेम व गौरव वाल्मीकि बीकॉम प्रथम वर्ष एवं सिद्धांत जजेड़ी एमएससी चतुर्थ सेम विजेता और सपना नेगी बीएड प्रथम वर्ष दीप्ति बीएड प्रथम वर्ष एवं रोहन बिष्ट बीकाम द्वितीय वर्ष एवं अभय रावत बीएससी तृतीय वर्ष उपविजेता रहे। बैडमिंटन में छात्र एकल में गौरव वाल्मीकि बीकॉम प्रथम वर्ष विजेता एवं शिवम नेगी बीएड द्वितीय वर्ष उपविजेता रहे। बैडमिंटन युगल छात्र व छात्रा वर्ग में हिमानी बीएससी द्वितीय वर्ष व नियम निशा बीकॉम द्वितीय वर्ष विजेता और प्रगति बीए द्वितीय वर्ष एवं आकांक्षा उपविजेता रहे। छात्र युगल वर्ग में गौरव वाल्मीकि बीकॉम प्रथम वर्ष एवं रोहन बिष्ट उपविजेता व दिव्यांशु नेगी बीएड द्वितीय एवं शिवम नेगी बीएड द्वितीय विजेता रहे। बैडमिंटन छात्रा एकल वर्ग में निशा बीकॉम द्वितीय वर्ष विजेता रहीं और हिमानी ममगाईं विजेता बनी। शतरंज प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में दीप्ति विजेता तथा अनुष्का उपविजेता रही। वहीं छात्र वर्ग में शुभम मेंदोला एम.एस.सी विजेता तथा दिव्यांशु नेगी उपविजेता रहे। कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में छात्रा एकल वर्ग में नीतू नेगी बी.एस.सी तृतीय वर्ष उपविजेता तथा निशा बी.काम. द्वितीय विजेता रही। छात्र एकल वर्ग में अभिषेक पटवाल बी.एस.सी तृतीय उपविजेता एवम शिवम नेगी बी.एड.द्वितीय विजेता रहे। इसी प्रतियोगिता के छात्र युगल वर्ग में अनुज रावत बी.ए. तृतीय तथा अभिषेक पटवाल बी.एस.सी. उपविजेता एवम शिवम नेगी बी.एड. द्वितीय तथा सौरभ कुमार एम.ए. सेकंड सेम विजेता रहे। छात्रा युगल प्रतियोगिता में अनुष्का रावत बी.एड.द्वितीय तथा अदिति गैरोला बी.ए. तृतीय उपविजेता जबकि सोनम राणा बी.एड.प्रथम एवम अंजुम अंसारी बी.एड. प्रथम विजेता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!