18 अप्रैल को होगा छात्रसंघ समारोह

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में छात्रसंघ उद्घाटन समारोह का आयोजन आगामी 18 अप्रैल को होगा। समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर सकते हैं। विगत लंबे समय से छात्रसंघ पदाधिकारी विवि में छात्रसंघ समारोह आयोजित करने की मांग कर रहे थे। आखिरकार विवि में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों का छात्रसंघ समारोह आगामी 18 अप्रैल को प्रस्तावित किया गया है। छात्रसंघ उपाध्यक्ष अमन काला ने बताया कि छात्रसंघ उद्वघाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए छात्रसंघ के सभी पदाधिकारी जुटे हुए हैं। छात्रसंघ समारोह आयोजन को लेकर अधिष्ठाता छात्र कल्याण के साथ बैठक भी हो चुकी है। बताया कि समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए प्रीतम भरतवाण को निमंत्रण दिया गया है। छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत सिंह राणा ने बताया कि छात्रसंघ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को निमंत्रण दिया गया है, वहीं काबीना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी समेत एबीवीपी संगठन के राष्ट्रीय मंत्री को भी समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। कहा कि छात्रसंघ समारोह का आयोजन सुबह साढ़े दस बजे से होगा। इधर, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपीएस गुसाईं ने बताया कि गढ़वाल विवि के वार्षिकोत्सव से पूर्व 18 अप्रैल को छात्रसंघ समारोह का आयोजन होना तय हुआ है। बताया कि इस वर्ष छात्रसंघ समारोह का आयोजन गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन स्थित मैदान में किया जाएगा। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *