स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर जोर दिया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कीवी की बागवानी हेतु आईएमए विलेज पर प्रारम्भिक चरण पर फोकस करने, मुख्यमंत्री पलायन नियंत्रण योजना में भी मिशन एपल, कीवी, मौन पालन, पॉलीहाउस आदि से किसानों को जोड़ते हुए स्वरोजगार को बढ़ावा देने को कहा। उन्होंने काश्तकारों को माह अक्टूबर एवं नवम्बर में मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकास भवन सभागार पौड़ी में विधान सभा क्षेत्र श्रीनगर के अन्तर्गत संचालित स्वरोजगार योजना, प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों में पेयजल, शौचालय एवं विद्यालय भवनों के निर्माण एवं भूमि हस्तान्तरण, जायका एवं कैम्पा योजनान्तर्गत संचालित योजनाओं की जिलाधिकारी धीराज ंिसंह गब्र्याल एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री डॉ. रावत ने उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए एपल मिशन के तहत किसानों एवं स्थलों का शीघ्र चयन करने, गुणवत्ता युक्त पौधों की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खिर्सू के ग्राम पंचायत चमराड़ा को मौन पालन लैब हेतु चयनित किया गया, जहां कलस्टर के तहत मौन पालन कराने को कहा। मंत्री ने कृषि विभाग में घेरबाड़ के लिए आने वाले सभी प्रस्तावों को सम्भावित क्षेत्र में लगाने, आईएमए विलेज को भी फोकस करने, मस्त्य पालन विभाग को सम्भावित क्षेत्रों में भी कार्य करने के निर्देश दिये। पशुपालन विभाग की समीक्षा दौरान मंत्री ने कड़कनाथ मुर्गी पालन के तहत सभी संबंधित चयनित लाभार्थियों को शीघ्र दो-दो सौ चूजे उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत हो रहे कार्यों में तेजी लाने तथा प्राइमरी सेक्टर पर रोजगार परक क्रिया-कलापों पर फोकस करते हुए क्षेत्र में अधिक से अधिक स्वरोजगार विकसित करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, जिलाध्यक्ष भाजपा संपंत सिंह रावत, दुग्ध विकास संघ अध्यक्ष हरपाल सिंह नेगी, डीसीबी अध्यक्ष कुटी भाई, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडी सुनील कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा, जिला मस्त्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।