शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
नई टिहरी : शिक्षक दिवस पर राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती के विरोध में गुरुवार को देवप्रयाग ब्लॉक के शिक्षकों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया। शिक्षकों ने कहा कि जब तक सरकार प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त नहीं करती तब तक कोई भी शिक्षक सरकार की ओर से शिक्षकों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में भाग नहीं लेगा, न ही कोई सम्मान प्राप्त करेगा। ब्लॉक मंत्री धनवीर चन्द रमोला ने सभी शिक्षकों से आज सीईओ कार्यालय नरेंद्रनगर में होने वाले धरना, प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया। (एजेंसी)