शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
नई टिहरी : राजकीय शिक्षक संघ टिहरी जिलाध्यक्ष दिलबर सिंह रावत ने बताया कि शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय आह्वान पर प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त कराए जाने, सभी स्तर की शत प्रतिशत पदोन्नति की मांग को चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। शिक्षक दिवस न मानते हुए काला फीता बांधकर विरोध किया गया है। शुक्रवार (आज) को ब्लॉक के सभी शिक्षक आकस्मिक अवकाश लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरेंद्रनगर में धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो, संघ उग्र आंदोलन को मजबूर होगा। विरोध जताने वालों में प्रधानाचार्य डीएस गौतम, राजेन्द्र सती, संजय ममगाईं, सूर्य प्रकाश जोशी, राजीव गौतम, बीना खंडूड़ी, अंजना वर्मा, अशोक कुमार आदि शामिल रहे। (एजेंसी)