-हैंड ग्रेनेड और संदिग्ध वीडियो बरामद
-परिवार का इनकार, पुलिस का इनपुट
-अयोध्या में सुरक्षा बढ़ी, नेटवर्क की जांच जारी
मिल्कीपुर-अयोध्या , हरियाणा के फरीदाबाद में गुजरात एटीएस, फरीदाबाद एसटीएफ और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की संयुक्त टीमों ने एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पकड़ा गया आरोपी अब्दुल रहमान (19) उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के इनायत नगर थाना क्षेत्र के मंजनाई गांव का निवासी है। उसकी गिरफ्तारी रविवार रात फरीदाबाद के सोहना रोड स्थित पाली इलाके में एक खंडहरनुमा मकान से हुई।
गिरफ्तारी के दौरान अब्दुल रहमान के पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, उसके मोबाइल फोन में कुछ संदिग्ध वीडियो भी मिले हैं, जिनमें महत्वपूर्ण स्थानों और धर्म से जुड़ी संवेदनशील जानकारी मौजूद है। एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि वह किन लोगों के संपर्क में था और क्या उसकी योजना किसी बड़े हमले को अंजाम देने की थी।
गिरफ्तारी के बाद अयोध्या पुलिस भी हरकत में आ गई और रविवार रात को मंजनाई गांव में आरोपी के घर छापेमारी की। पुलिस टीम ने करीब तीन घंटे तक तलाशी ली और सोमवार सुबह उसके पिता अबू बकर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। अब्दुल रहमान की मां का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है। वह पहले जमात में गया था और वापस आने के बाद पांच वक्त की नमाज पढ़ता था। वह ई-रिक्शा भी चलाता था और उसके नाम से गांव में चिकन शॉप भी चलती थी।
अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या समेत आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां अब्दुल रहमान से जुड़े लोगों की पड़ताल कर रही हैं। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की डिटेल्स खंगालनी शुरू कर दी हैं, साथ ही उसे जमात के लिए ले जाने वाले मौलाना हजरत उस्मान की भी तलाश जारी है। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह मामला किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। अब्दुल रहमान के संपर्कों और उसकी गतिविधियों की गहराई से जांच की जा रही है