Uncategorized

उत्तराखंड में राज्य माल एवं सेवा कर अधिकारी के 47 प्रतिशत पद रिक्त

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। उत्तराखंड में राजस्व एकत्र करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राज्य कर विभाग में बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारियों के पद रिक्त है वहीं इसी विभाग में चालक व कनिष्ठ सहायक के रिक्त पदों पर पदों से अधिक संख्या में कर्मचारी आउटसोर्सिंग से कार्यरत है। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को विभाग के लोक सूचना अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने राज्य कर विभाग के लोक सूचना अधिकारी से राज्य कर विभाग में स्वीकृत, रिक्त पदों सम्बन्धी सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में राज्य कर विभाग मुख्यालय की लोक सूचना अधिकारी व उपायुक्त नीलम ध्यानी ने अपने पत्रांक 4178 दिनांक 21-12-2020 से सूचना उपलब्ध करायी है।
श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार राज्य में राज्य माल एवं सेवा कर अधिकारी के कुल 243 स्वीकृत पद है जिसमें केवल 130 पद पर ही अधिकारी कार्यरत हैै जबकि 47 प्रतिशत 113 पद रिक्त है। इन पदों में 79 पद सीधी भर्ती तथा पदोन्नति से भरे जाने वाले 34 पद रिक्त है। यह पद आशुलिपिक/ वैैयक्तिक सहायक (स्टेनो) व लिपिक संवर्ग से पदोन्नति से भरे जाने हैै। लेकिन विभाग द्वारा दो वर्ष से अधिक समय से इस पर कार्यवाही करके पदोन्नति नहीं करायी गयी हैै।
अधिकारियों के अन्य पदों में सहायक आयुक्त के कुल स्वीकृत 107 पदों में से 29 प्रतिशत 31 पद रिक्त हैै। उच्च अधिकारियों में भी पदोन्नति से भरे जाने वाले अपर आयुक्त के 4 पदों में से 3, संयुक्त आयुक्त के 15 में से 1 पद रिक्त है। विभाग में निरीक्षक सवंर्ग के कुल 22 पद है जिसमें 2 पद रिक्त है। आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक संवर्ग के समूह ग के 115 पदों में से 41 पदों पर ही कर्मचारी कार्यरत है जबकि 64 प्रतिशत 74 पद रिक्त हैै। लिपिक संवर्ग (समूह ग) के कुल स्वीकृत 792 पदों में से 444 पदों पर कर्मचारी कार्यरत है जबकि 44 प्रतिशत 348 पद रिक्त है। इसके अतिरिक्त चतुर्थ श्रेणी (समूह घ) के कुल 559 पदों में से केवल 59 पदों पर कर्मचारी कार्यरत हैै जबकि 89 प्रतिशत 500 पद रिक्त हैै। यद्यपि इन पदों पर 339 कर्मचारी बाहय स्त्रोत से कार्यरत हैै जिसमें 182 उपनल तथा 157 पी0आर0डी0 के माध्यम से कार्यरत है। श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार वाहन चालक के कुल 67 स्वीकृत पद हैै जिन पर 19 कर्मचारी कार्यरत हैै औैर 48 रिक्त हैै लेकिन इन 48 पदों पर उपनल/बाध्य स्त्रोेत से 118 कर्मचारी कार्यरत हैै जो रिक्त पदों के लगभग ढाई गुना है। श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार लिपिक संवर्ग के पदों में मुख्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के 47 पदों में से 39 पद रिक्त है जबकि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के 62 पदों में से 2 पद रिक्त हैै। प्रशासनिक अधिकारी के 62 पदोें में से 34 तथा प्रधान सहायक के 140 पदों में से 8 पद रिक्त है। वरिष्ठ सहायक के कुल स्वीकृत 218 पदों में से 166 पद रिक्त हैै। यद्यपि उपनल/वाहय स्त्रोतों से 50 पदोें पर कर्मचारी कार्यरत हैैं। कनिष्ठ सहायक के कुल स्वीकृत 263 पदों में से 99 पद रिक्त हैै लेकिन इससे डेढ़ गुना 154 उपनल/बाहय स्त्रोतों से कर्मचारी कार्यरत हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!