उत्तराखंड

विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड में शुरू करेगा हिंदू हितचिंतक अभियान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रव्यापी हिन्दू हित चिंतक अभियान की प्रान्त टोली की परिषद के प्रान्त कार्यालय में आयोजित बैठक में उत्तराखण्ड में अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर विचार किया गया। बैठक में अभियान के सर्वाधिक महत्वपूर्ण पक्ष योजना, रचना, क्रियान्वयन और अपेक्षित परिणाम को लेकर गम्भीर चिन्तन कर अभियान में लगे अपेक्षित कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रान्त अध्यक्ष रविदेव आनन्द ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड के लोगों को संगठन से जोड़ने के लिए 6 नवम्बर से हिन्दू हित चिंतक अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। अभियान के तहत 20 नवंबर तक हिन्दू समाज के प्रत्येक जाति, मत, पंथ, संप्रदाय से संपर्क कर उन्हें संगठन, समाज व राष्ट्र हित के कार्यों से जोडा जाएगा। विशेष वर्ग के लोगों से सम्पर्क कर संगठन से जोड़ने के लिए एक विशेष संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा। अभियान के अन्तर्गत चिकित्सकों, इंजीनियरों, वकील, खिलाड़ियों, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारियों समेत सभी तरह से समाज में ख्याति प्राप्त व्यक्तियों को संगठन से जोड़ा जाएगा। हितचिंतक अभियान की टोलियों के सदस्य प्रत्येक हिन्दू घर में जाकर उन्हें हितचिंतक बनाने का कार्य करेंगी। अभियान के दौरान विश्व हिंदू परिषद द्वारा समाज हित में किए जाने वाले कार्यों के सम्बंध में हिन्दू समाज को विस्तार से अवगत कराया जाएगा। प्रान्त संगठन मंत्री अजय ने कहा कि अभियान का उद्देश्य संगठन के विभिन्न आयामों का विस्तार करना है। संगठन द्वारा उत्तराखण्ड में निरन्तर किए जा रहे सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग के व्यक्तियों को अधिकाधिक संख्या में जोड़ना, नई पीढ़ी में सनातन संस्कारों का संचार करना, गौवंशों की रक्षा करना, सामाजिक समरसता लाना, नारी सशक्तीकरण करना, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण व मठ-मंदिरों की सुव्यवस्था करना है। हिंदू समाज को संगठित करते हुए उसकी सुरक्षा के संकल्प का भाव जगाना ही इस राष्ट्रव्यापी हिन्दू हित चिंतक अभियान का उद्देश्य है। विश्व हिंदू परिषद मतांतरण और लव जेहाद रोकने और घर वापसी के लिए किस तरह कटिबद्घ है, यह जानकारी भी अभियान के अंतर्गत हिन्दू समाज के लोगों को दी जाएगी। प्रान्त मंत्री डा़विपिन चंद्र पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के एक लाख घरों में हिंदू हितचिंतक बनाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। प्रत्येक जिले में संगठन द्वारा घोषित किए गए अभियान प्रमुख के नेतृत्व में अभियान संचालित किया जाएगा। लोगों से संपर्क के लिए टोलियां बनाई गईं हैं। जिनमें संगठन के दायित्ववान कार्यकर्ता और विहिप के समर्थक सम्मिलित होंगे। प्रान्त उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का संगठन कार्य सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में पहुंचाने के लिए हितचिंतक अभियान के माध्यम से हिंदू समाज के हितचिंतक बनकर भारतवर्ष को पुन: अखंड बनाने एवं उत्तराखण्ड के साथ साथ सम्पूर्ण विश्व में सनातन हिंदू संस्ति का प्रचार प्रसार करने के लिए समस्त हिंदू समाज से सहयोग और योगदान अपेक्षित हैं। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद की प्रान्त उपाध्यक्षा संध्या कौशिक, प्रान्त कार्यालय प्रमुख वीरसेन मानव, प्रान्त सह सेवा प्रमुख अनिल भारतीय, प्रान्त प्रवक्ता वीरेंद्र कीर्तिपाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!