महिला सशक्तिकरण राष्ट्र निर्माण में अहम: योगगुरु रामदेव
हरिद्वार। स्वामी रामदेव ने कहा कि जहां नारियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि पतंजलि ने समाज में लिंगभेद समाप्त कर महिलाओं को भी सम्मान दिया है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को राष्ट्र निर्माण की भूमिका में अहम बताया। योगगुरु स्वामी रामदेव समृद्ध ग्राम, पदार्था में पतंजलि महिला योग समिति की ओर से संचालित मुख्य योग शिक्षक शिविरों की श्रृंखला के पांच दिवसीय शिविर के समापन पर बोल रहे था। उन्होंने कहा कि शिविर पूरे विश्व में योग की अलख जगाने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। आचार्य बालकृष्ण ने शिविर में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में महिला शिविरार्थियों को विभिन्न रोगों से बचाव के लिए घरेलु नुस्खों तथा औषधियों की जानकारी दी।