दिव्यांशु व आकृति रहे विजेता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित बैडमिंटर प्रतियोगिता में दिव्यांशु व आकृति विजेता रही। इस दौरान शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को जीवन में खेल के महत्व के बारे में जानकारी दी।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के संयोजक शारीरिक शिक्षा प्रभारी डा़ संजीव कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में दिव्यांशु नेगी बीएड प्रथम वर्ष विजेता व शुभम सिंह बीए प्रथम वर्ष उपविजेता रहे। महिला वर्ग में आकृति बीएड द्वितीय वर्ष विजेता रही। निर्णायक मंडल में डा़ हीरा सिंह एवं डा़ संदीप किमोठी शामिल थे। पोस्टर प्रतियोगिता के संयोजक डा़ विनोद सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में पर्यटन विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में संदीप सिंह बीए तृतीय वर्ष ने पहला, प्रियांशी नैथानी बीएससी तृतीय वर्ष ने दूसरा एवं निधि नेगी बीएससी तृतीय वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा़ ऋचा जैन, डा़ रंजना सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम के आखिर में प्रभारी प्राचार्य प्रो़ सीमा चौधरी द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई और राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहने की अपील की गई। इस मौके पर डा़ दया किशन, डा़ रश्मि बहुखंडी, डा़ शेखर, डा़ अंकेश चौहान, डा़ सूर्य मोहन गौड़, डा़ एस के गुप्ता उपस्थित थे।