कोटद्वार-पौड़ी

अधिवक्ताओं व चालकों को आयुष रक्षा किट वितरित की

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं पंचकर्म केन्द्र कोटद्वार में बार एसोसिएशन कोटद्वार से जुड़े अधिवक्ताओं, ई-रिक्शा चालकों, टैक्सी चालकों को उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रदत्त आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जयदीप बिष्ट ने आयुष किट वितरित करते हुए कहा कि यह किट रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है और कोरोना से बचाव करती है। आयुष रक्षा किट शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। किट में अश्वगंधा वटी, संशमनी वटी के अलावा आयुष रक्षा क्वाथ में गिलोय, वासा, तुलसी, मधुयष्ठी, मारिच, पिप्पली, सौठ औषधि का मिश्रण हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से डरने के बजाय सावधानी बरतने की जरूरत है, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का इस्तेमाल करने तथा नियमित समय के अंतराल में हाथों को धोने की जरूरत है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जगमोहन सिंह नेगी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता किशन सिंह पंवार, योजना शर्मा, श्रीमती अंजलि अग्रवाल, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अमरदीप रावत, मेहरवार्न ंसह, बृजमोहन, महेनद्र चन्द्र, ई-रिक्शा यूनियन के संरक्षक धर्मवीर गुसांई, यूनियन के अध्यक्ष देवेंद्र कुंडलिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!