श्रीनगर गढ़वाल : चारधाम यात्रा के दृष्टिगत तहसील प्रशासन, खाद्य आपूर्ति विभाग, नगर निगम श्रीनगर और पुलिस टीम ने नगर निगम क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट, लॉज और धर्मशालाओं का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा के निर्देशन पर प्रशासन की टीम ने कुल 15 होटल और रेस्टोरेंट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नायब तहसीलदार दीपक भंडारी खाद्य आपूर्ति विभाग भानू प्रताप रावत के नेतृत्व में सफाई व्यवस्था, खाद्य लाइसेंस रजिस्ट्रेशन, अग्निशमन यंत्र, व्यवसायिक गैस सिलेंडर आदि की जांच की गई। इस दौरान जिला अभिहित अधिकारी अजब सिंह रावत ने होटल व्यवसायियों के पास फूड लाइसेंस न मिलने पर नोटिस देकर लाइसेंस बनाने के निर्देश दिये। टीम ने नगर स्थित ओकेजन लॉज में 3 घरेलू सिलेंडर उपयोग में लाये जाने पर 6900 रुपये का चालान काटा। निरीक्षण टीम ने होटल प्रबंधकों को अविलम्ब सभी खामियाँ दूर करने के निर्देश दिये। इस मौके पर फायर सर्विस सोनू सैनी, अंकित नेगी, संतोष कुमार, एसआई मुकेश भट्ट, नगर निगम स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)