बड़े पर्दे के बाद अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आलिया भट्ट की जिगरा
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की भारी सफलता के बाद आलिया भट्ट ने ‘जिगरा’ के साथ बड़े पर्दे पर कम बैक किया था. ये फिल्म साल 2024 की मोस्ट अवेटेज फिल्म थी और इसका रिलीज से पहले काफी बज बना हुआ था. हालांकि वासन बाला द्वारा निर्देशित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित हुई और इसकी परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रही. वहीं अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है. चलिए जानते हैं आलिया के जिगरा को कब और किस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की भारी सफलता के बाद आलिया भट्ट ने ‘जिगरा’ के साथ बड़े पर्दे पर कम बैक किया था. ये फिल्म साल 2024 की मोस्ट अवेटेज फिल्म थी और इसका रिलीज से पहले काफी बज बना हुआ था. हालांकि वासन बाला द्वारा निर्देशित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित हुई और इसकी परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रही. वहीं अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है. चलिए जानते हैं आलिया के जिगरा को कब और किस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.
फिल्म में आलिया भट्ट और द आर्चीज स्टार वेदांग रैना ने भाई-बहन का किरदार निभाया है. भट्ट ने सत्या के किरदार में है जो अपने भाई अंकुर (वेदांग रैना) को विदेशी जेल में मौत की सजा से बचाने के लिए एक खतरनाक यात्रा पर निकलती है. सत्या की कहानी इस बात को हाईलाइट करती है कि परिवार के लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी हद तक जा सकता है.
बता दें कि टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस दिव्या कुमार खोसला ने फिल्म पर कहानी चुराने का आरोप लगाया था. दरअसल दिव्या की फिल्म सावी की कहानी भी ‘जिगरा’ से मिलती जुलती है.इसके चलते फिल्म के कलेक्शन पर बहुत बुरा असर पड़ा था.