शादी से नाराज़ युवक ने की आत्महत्या, खुशियों का माहौल बदल गया मातम में

Spread the love

बिजनौर , बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। गांव सिपाही वाला में एक युवक ने परिवार द्वारा तय की गई शादी से नाराज़ होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक की शादी महज दो दिन बाद होने वाली थी, लेकिन शायद दिल से वो इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पाया। परिजनों के अनुसार, युवक शादी को लेकर मानसिक रूप से परेशान था और लगातार चुपचाप रहने लगा था। किसी ने सोचा भी नहीं था कि वह ऐसा कठोर कदम उठा लेगा। जिस घर में शादी की तैयारियों की रौनक थी, वहां अब केवल सिसकियों की आवाज़ सुनाई दे रही है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।यह हादसा एक बार फिर सोचने पर मजबूर करता है कि युवाओं की भावनाओं और मानसिक स्थिति को गंभीरता से समझना कितना जरूरी है। शादी जैसे अहम फैसलों में उनकी सहमति और संवाद को प्राथमिकता देना, शायद ऐसे हादसों को टाल सकता है।अगर आप या आपके किसी जानने वाले को मानसिक तनाव है, तो नजदीकी हेल्पलाइन या मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से मदद ज़रूर लें। आपकी ज़िंदगी बहुत कीमती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *