उत्तराखंड

आयुष ने जीती क्विज प्रतियोगिता

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रमों के साथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा कैच द रेन के अंतर्गत जल संरक्षण विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें आयुष पंवार ने प्रथम स्थान, किरन ने द्वितीय स्थान तथा दीया भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र अगस्त्यमुनि के ब्लक को-अर्डिनेटर विजय पाल एवं प्राचार्या प्रो़ पुष्पा नेगी रहे। अनुष्का एवं दीक्षा के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा खुशी एवं समूह द्वारा स्वागत गीत गाया गया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा़ निधि छाबड़ा ने सात दिवसीय विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुत की। स्वयंसेवी संचित नेगी ने हिन्दी तथा तेजस्वी बिष्ट ने अंग्रेजी में सात दिवसीय शिविर से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की व्याख्या की। कार्यक्रम अधिकारी डा़ अंजना फर्स्वाण द्वारा सभी स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ड़ जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सांस्तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। सानिया एवं समूह के द्वारा गढ़वाली लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। राजस्थानी गीत पर निहारिका एवं निशा ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। आदर्श एवं समूह ने गढ़वाली लोकगीत की मधुर प्रस्तुति दी।सात दिवसीय शिविर में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक नितिन नेगी तथा सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविक दीया भट्ट को चुना गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्त किया गया। इस मौके पर ड़ आबिदा, ड़ तनुजा, ड़ ष्णा राणा, ड़ शशिबाला पंवार, ड़ रुचिका कटियार, ड़ सुनीता आदि प्राध्यापकों के साथ ही छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव भट्ट, छात्र महासंघ अध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, महासचिव अनिकेत सिंह राणा, सह-सचिव सुनील मेहरा, अभिनव भट्ट, ताहिर अहमद, संदीप सिंह राणा एवं शर्मिला देवी और 42 स्वयंसेवी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!