कोटद्वार-पौड़ी

बैंकों में लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
विकास भवन सभागार पौड़ी में मंगलवार को जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आर. सेटी पौड़ी के वार्षिक क्रियान्वयन योजना तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। डीएम ने जनपद में तकनीक दृष्टिकोण से व्यवसायिक उद्यम को बढ़ावा देने हेतु प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिये। जिससे लाभार्थी अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि जनपद में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की अच्छी प्रगति है। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बैंकों में लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कहा कि द्वितीय स्तर की क्रियाकलाप को बढ़ावा देंगे। आर. सेटी के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मैकेनिजम तरीके से सिलाई-बुनाई, मशरूम उत्पादन, बागवानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेंनिग देना सुनिश्चित करें। जिससे वह अपनी आर्थिकी को मजबूत बना सके। मैकेनिजम दृष्टिकोण से अपनी उद्यम स्थापित करने हेतु लोगों को जागरूक करें। साथ ही पशुपालन, कृषि व उद्यान विभाग आदि से समन्यवय स्थापित कर प्रशिक्षण के लिए आवश्यकता अनुसार मांग करने के निर्देश दिये। जिन्हें प्रशिक्षण देकर स्वरोगजार के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकें। जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन लाभार्थियों द्वारा ऋण लेने हेतु आवेदन जमा किया गया है उनको जल्द निस्तारण करें। जिससे वह समय पर स्वरोजगार अपना कर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकें। उन्होंने कहा कि आवेदकों की ऋण के आवेदन हेतु पूर्व स्वीकृति के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज का परीक्षण करें ताकि उनके समय का सदउपयोग हो सकें। नावार्ड अधिकारी ने बताया कि जनपद में दो ब्लॉकों का चयन किया गया है। जिसमें मंडुवा-झंगोरा व मसाले की बेहतर खेती की जा रही है। इस अवसर पर डीडीओ वेद प्रकाश, पीडी संजीव कुमार रॉय, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र कोटद्वार मृत्युंजय सिंह, निदेशक आरसेटी जुगल किशोर जोशी, एलडीएम अनिल कटारिया, मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र कुमार, पीएनबी से कुणाल संजय महेता, यूजीबी से केसी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!