देश-विदेश

राजनाथ सिंह से मिलकर भावुक हुए भुलई भाई, बोले-भगवान ष्ण सुदामा से मिलने आए हैं

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली, एजेंसी। भाजपा के सबसे वरिष्ठ सदस्य भुलई भाई के नाम से लोकप्रिय 106 वर्षीय नारायण से गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात की। भुलई भाई केंद्रीय मंत्री से मिलना चाह रहे थे। राजनाथ को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उनसे उत्तर प्रदेश सदन में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान भुलई भाई भावुक हो गए। उन्होंने कहा, श्आपसे मिलकर मैं युवा और तरोताजा महसूस कर रहा हूं। ऐसा लग रहा है भगवान ष्ण सुदामा से मिलने आए हैं।श् भाजपा का यह वरिष्ठ सदस्य को शुक्रवार को विजय दशमी पर पार्टी के साथ जुड़े हुए 70 साल हो जाएंगे।वह 1952 में विजयदशमी के मौके पर जनसंघ में शामिल हुए थे।
पूर्व विधायक नारायण जनसंघ के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय हैं। राजनाथ सिंह के साथ उनका जुड़ाव 1977 से है जब दोनों उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य थे। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे कद्दावर नेताओं के साथ भ काम किया है। नारायण ने राजनाथ सिंह से मिलने का समय मांगा था और रक्षा मंत्री को इसके बारे में पता चलने के बाद वह दिल्ली में राज्य के गेस्टहाउस उत्तर प्रदेश सदन में गए और उनसे मुलाकात की। सिंह ने नारायण का शाल से अभिनंदन किया और उन्हें धोती और कुर्ता भी भेंट किया।
भुलई भाई से मिलने के बाद राजनाथ सिंह ट्वीट करके कहा, श्विजयादशमी की पूर्व संध्या पर 106 वर्षीय नारायण जी श्भुलाई भाईश् से मिलकर सुखद अनुभूति हुई, जो उत्तर प्रदेश से जनसंघ के विधायक थे। वह वर्तमान में पार्टी के सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं। उनकी साद्गी बेहद प्रेरक है। मैं मां दुर्गा के अच्टे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।श् बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पिछले साल अप्रैल में कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान भुलई भाई को फोन किया था और उनका आशीर्वाद मांगा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!