उत्तराखंड

सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाकर उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरें

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। भाजपा जाखणीधार मंडल कार्यसमिति की बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर ही भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना है। दल में सभी कार्यकर्ताओं की भावना के अनुसार काम किया जाता है। ब्लक मुख्यालय टिपरी में मंडल अध्यक्ष उदय रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का विधायक किशोर उपाध्याय ने शुभारंभ करते हुए सरकार की योजना की जानकारी। कहा कि जनता ने लगातार दूसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई है, और जनता को सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं। ऐसे में कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि सरकार की योजनाओं का जरूरतमंद लोगों को तक लाभ पहुंचाकर उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करें। प्रभारी और युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर मियां ने कहा कि पंचायत से लेकर केंद्र तक भाजपा की सरकार है। कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के साथ ही कार्यकर्ताओं की भावना का भी सम्मान करें। मुख्य वक्ता डा़ प्रमोद उनियाल ने कहा कि संगठन की रीति नीतियों से लेकर पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
ब्लक प्रमुख सुनीता देवी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मेहरबान सिंह रावत, ज्येष्ठ प्रमुख आशाराम थपलियाल, पूर्व प्रमुख जगदंबा रतूड़ी, विजय हटवाल, राजेश नौटियाल, हर्षमणी सेमवाल, गजेंद्र सेनवाल, पदम सिंह कुमाईं आदि ने कहा कि सरकार लगातार जनहित के लिए निर्णय ले रही है। कहा कि कार्यकर्ता सरकार के निर्णयों का प्रचार-प्रसार का लोगों को लाभ दिलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!