अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियम गर्ग की शतकीय पारी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश अपने घर में भी बंगाल को हराने में विफल रहा। 274 रनों के लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी यूपी पर एक समय हार का खतरा मंडराने लगा था। उसने महज 43 रनों पर तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, एक छोर पर प्रियम गर्ग (नाबाद 105) डटे रहे और शानदार पारी खेलकर मुकाबले को ड्रॉ कराया। यूपी ने दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 162 रन बनाए। मेजबान टीम को पहली पारी में पिछड़ने की वजह से एक अंक से संतोष करना पड़ा, जबकि बंगाल ने छह अंक झटके। यूपी और बंगाल की टीमें अभी तक छह बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें बंगाल ने दो मैच जीते हैं। चार मुकाबले ड्रॉ रहे।
सुदीप चटर्जी शतक से चूके
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की पिच पर सोमवार को मैच के आखिरी दिन गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों को भी मदद मिल रही थी। बंगाल ने ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन के नाबाद 127 और सुदीप चटर्जी (93) की धमाकेदार पारियों की बदौलत अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 254 रन बनाकर घोषित कर दी। ईश्वरन इस साल जबर्दस्त फार्म में हैं। उन्होंने दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप के बाद रणजी ट्राफी के पहले मैच में ही शतक जमाकर एक बार फिर भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। ईश्वरन ने अपनी शतकीय पारी में 172 गेंदों का सामना किया और 12 चौके जड़े।