Uncategorized

ग्रामीण क्षेत्रों में बांटी जा रही जरूरत की सामग्री

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के गांवों में वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। करीब 70 फीसदी परिवारों में हो रहे बुखार से लोग परेशान है। हालांकि लोग तीन से चार दिन में ठीक भी हो रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों की परेशानी देखते हुए कुछ लोग समाज सेवा में जुटे हैं और ग्रामीणों की मदद कर रहे हैं। अगस्त्यमुनि विकास खंड के ग्राम सभा बष्टी में दवाई किट, मास्क, सैनिटाइजर, थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर के साथ ही जरूरी दवाएं आम लोगों को बांटी जा रही है। प्रचारक हरीश, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के केंद्रीय कार्यालय दिल्ली के सचिव (हाल निवास अरखुंड जिला रुद्रप्रयाग) सुन्दर सिंह भण्डारी, वरिष्ठ समाजसेवी निवासी ग्राम बष्टी व वरिष्ठ समाज सेवी एवं डीपीएमआई दिल्ली के संस्थापक डॉ विनोद बछेती के सहयोग से सामग्री का वितरण किया जा रहा है। लक्ष्मण सिंह धिरवाण निवासी दिल्ली हाल निवासी हाल निवास बष्टी गांव द्वारा सेवा कार्य किया जा रहा है। मदद का अभियान सबसे पहले ग्राम सभा बष्टी से शुरू होकर अन्य सभी निकट वर्ती ग्राम ग्राम सभाओं में भी किया जा रहा है। बष्टी में दवाई किट बांटने के साथ ही कोरोना सुरक्षा व जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। सामग्री वितरण टीम के सदस्य एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के परिवार प्रबोधन के प्रमुख कालिका प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जिन लोगों के सहयोग से यह सामाग्री उपलब्ध हुई है वे समय-समय आपदा के समय सहयोग करते रहे है। उन्होंने ऐसे लोगों का विशेष आभार जताया। लक्ष्मण धिरवाण ने बताया कि शीघ्र अरखुंड, वीरों, देवल, डूंगर, डमार आदि गांवों में भी सामान दिया जाएगा। इस मौके पर स्वामी अमृता नंद जी महाराज, महन्त भरकेश्वर महादेव बष्टी, प्रधान नरेन्द्र सजवान, सुजान भंडारी, नवीन सेमवाल, कलम सिंह नेगी, बलवंत भंडारी, राकेश राणा, शिशुपाल राणा, हर्षवर्धन बिष्ट, विनोद भण्डारी, भूपेंद्र नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!