Uncategorized

डीएवी व डीबीएस के नजदीक का अतिक्रमण हटाया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आजगुरुवारको टीम ने डीएवी के पास से होते हुए डीबीएस के नजदीक का अतिक्रमण हटाया। अब टीम डीएल रोड की तरफ बढ़ गई है। टीम को आज कौलागढ़ भी अतिक्रमण हटाने था, लेकिन वहां नहीं जा पाए। यहां पर दोपहर तक 50 से ज्यादा अतिक्रमण तोड़े गए। आजसुबह 11 बजे से टीम ने अभियान शुरू कि़या। इस दौरान किसी प्रकार का विरोध टीम को नहीं झेलना पड़ा।
पलटन बाजार में विरोध के बीच तोड़े गए 176 अवैध निर्माण
देहरादून शहर के व्यस्ततम पलटन बाजार में बुधवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। व्यापारियों ने इसे सीधे सीधे उनके साथ अन्याय करार दिया और अभियान को त्योहारी सीजन में शुरू करने की मांग की। विरोध बढ़ते देख वहां पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई और शाम तक विरोध के बावजूद टीम ने लगभग 176 अतिक्रमण ध्वस्त कराए। दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश पर अब फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है। यह पहला मौका था जब पलटन बाजार के अतिक्रमण को हटाने के लिए टीम वहां पर पहुंची थी। इससे पहले चलाए गए लगभग चार अभियानों में चौक, चौराहों और सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाया गया था। पलटन बाजार के व्यापारी इसका काफी दिनों से विरोध भी कर रहे थे, लेकिन बुधवार को जैसे ही टीमे वहां पहुंची तो व्यापारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कोई रो रहा था तो कोई अपनी माली हालत को बताते हुए इसे कुछ समय मांग रहा था। व्यापारियों का विरोध देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। कुछ देर बाद एसपी सिटी श्वेता चौबे, सीओ सिटी शेखर सुयाल और कई थाना प्रभारी भी अपनी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। कुछ देर के लिए जेसीबी को रोका गया, लेकिन फोर्स बढ़ते ही अभियान फिर शुरू कर दिया गया। इस बीच व्यापारी इधर उधर फोन घुमाते रहे, लेकिन टीम ने वहां कोई राहत नहीं दी। जानकारी के अनुसार यहां पर कुल 176 दुकानों और शोरूम के सामने अतिक्रमण ध्वस्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!