देहरादून। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड ने सरकार से केंद्र और यूपी की तर्ज पर महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढ़ाने की मांग की। संरक्षक पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि केंद्र सरकार के बाद बुधवार को यूपी सरकार ने भी महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड में भी सरकार जल्द डीए बढ़ाने का फैसला ले। प्रदेश अध्यक्ष आरएस ऐरी ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के वेतन और पेंशनर्स की पेंशन में दो प्रतिशत की वृद्धि कर लाभ दे। कहा कि अभी तक कर्मचारियों, शिक्षकों को मार्च महीने का वेतन, पेंशन भुगतान भी नहीं हो पाया है। नियमित वेतन, पेंशन भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। महामंत्री अशोक राज उनियाल ने कहा कि तत्काल वेतन का भुगतान किया जाए। लोक निर्माण विभाग सहित कई अन्य विभागों में अधिकारियों, कर्मचारियों के मेडिकल बिलों को अनावश्यक रोका जा रहा है। जबकि शासन स्तर से ऐसा कोई आदेश नहीं किया गया है। तत्काल बिलों को ऑनलाइन स्वास्थ्य प्राधिकरण को भेजा जाए।