उत्तराखंड

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीएम ने ली बैठक

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाए जाने और अनेक व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अफसरों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की। साथ ही सभी अफसरों को 26 जनवरी के लिए विशेष तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के सभी सरकारी दफ्तारों में कम वोल्टेज के बल्वोंध्एलईडी का प्रयोग करते हुए उन्हें प्रकाशमान किया जाएगा। पूर्व संध्या पर सांय 6 से रात्रि 11 बजे तक प्रकाशमान किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों को प्रकाशमान कराने के लिए स्थानीय निकायों, व्यापार संघ व अन्य गैर सरकारी संगठनों की सहभागिता ली जाए। बताया कि 26 जनवरी को प्रात: 8 बजे शिक्षा विभाग की देखरेख में जिला मुख्यालय के साथ ही ब्लक मुख्यालयों में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जबकि प्रात: 9रू30 बजे सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण होगा। सुबह 11 बजे से मुख्य कार्यक्रम गुलाबराय मैदान में आयोजित होगा। जहां मुख्य अतिथि द्वारा झंडा रोहण करने के साथ ही परेड की सलामी ली जाएगी। यहां स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य कार्यक्रम के लिए टैंट एवं साउंड व्यवस्था के लिए लोनिवि, पानी के छिड़काव के लिए जल संस्थान को निर्देशित किया है। 25 जनवरी सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे एवं 26 जनवरी प्रात: 6 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका के ईओ को जिम्मेदारी दी गई। उन्हें गुलाबराय मैदान की साफ सफाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र से स्वतंत्रता सैनानियों की सैन्य विधवाओं व आश्रितों को उनके घर जाकर शल वितरण कर सम्मानित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला विकास अधिकारी को यह भी निर्देश दिए हैं कि उत्ष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली जाए ताकि उत्ष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को 26 जनवरी के मौके पर सम्मानित किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती मरीजों को फल-वितरण किए जाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जरूरी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में डीएफओ अभिमन्यु, एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, डीडीओ मनविंदर कौर, एसडीएम सदर अपर्णा ढौंडियाल, जखोली परमानंद राम, ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, सीओ हर्षवर्धनी सुमन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!