टाटा में ट्रेनिंग के दौरान मिलेंगे आठ हजार रुपए महीना

Spread the love

देहरादून। कौशल विकास विभाग की ओर से टाटा मोटर्स के साथ हुए करार के तहत ट्रेनिंग के दौरान आठ हजार रुपए महीना स्टाइपेंड दिया जाएगा। एमओयू का लाभ युवाओं को मिलेगा। शुक्रवार को सचिवालय में कौशल विकास विभाग की पुस्तिका का विमोचन मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया। इस दौरान सचिव कौशल विकास सी. रविशंकर ने बताया कि विभाग ने 13 जिलों के ब्लॉक में युवा कौशल सर्वेक्षण करवाया। राज्य के 28236 परिवारों के 47314 युवाओं का सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण में युवाओं से कौशल विकास से सम्बन्धित क्षेत्रों के साथ-साथ विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई। बताया कि ये सर्वेक्षण विभाग की भविष्य की नीतियों को तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा।
कहा कि 19 आईटीआई और टाटा मोटर्स पंतनगर के बीच दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के तहत एमओयू किया गया है। टाटा मोटर्स के प्रतिनिधि दीपक मोहाले ने बताया कि प्रशिक्षण के तहत आधी ट्रेनिंग आईटीआई में दी जाएगी। आधी ट्रेनिंग टाटा मोटर्स में दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान टाटा मोटर्स की ओर से प्रशिक्षणार्थियों को 8000 रुपए हर महीना दिया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ डीसी बड़ोनी, संयुक्त निदेशक रश्मि हलधर, गोपाल गुप्ता, पंकज कुमार, चन्द्रकान्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *